About 15 August
जय हिन्द दोस्तों! आज का दिन हमारे लिए कुछ ऐसा है, कि हम सब अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकते क्योंकि ये होता ही कुछ ख़ास है दोस्तों आज है 15 August 2023 (स्वतंत्रता दिवस) कैसे भूल सकते हैं हम इसे, ये हमारी आजादी का दिन था आज के दिन ही हम आजाद हुये थे 15 अगस्त हम भारतवासियों के लिए इतना खास दिन होता है की पूरे देश में यह एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है हम आज के दिन को एक त्यौहार से भी ज्यादा मनाते हैं ।
15 August 2023 Status मैंने आपके लिए 15 August Shayari और ढेर सारे Status चुने हैं, जिसे आप अपने whatsapp और फेसबुक पर लगा सकते है, आज कल जमाना ही Technology का है और साथ में कोरोना का डर भी है इसीलिए अगर आप किसी को Wish करना चाहते हैं तो आप Happy Independence Day Status का use कर सकते हैं और अपने दोस्तों, भाइयों बहनों सभी को wish कर सकते हैं।
आज के दिन अपने पूरे देश में चहल पहल और उत्सव होता है, हमारे देश के प्रधानमंत्री छोटे बड़े सभी नेता सभी सरकारी, गैर सरकारी कर्मचारी हर एक छोटा बड़ा नागरिक इस दिन (स्वतंत्रता दिवस) को खूब धूम धाम से मनाता है और हम अपने तिरंगे को सलामी देते हैं, वैसे आप 15 August (Independence Day) के बारे में और अधिक जान सकते हैं वैसे इन 15 अगस्त स्टेटस के बीच – बीच में मैं आपको स्वतंत्रता दिवस से जुडी कुछ जानकारियां दूंगा कि यह क्यों मनाया जाता है, और इससे जुड़े कुछ तथ्य ।
15 August Status 2023
आओ छोड़ें धर्म जाति अपनाओ इंसानियत ।
कर रहें नेता हमारे पीठ पीछे हैवानियत ।।
कुछ करें ऐसा कि ये भेदभाव मिटना चाहिये ।
इंद्र के स्वर्ग जैसा हिंदुस्तान बनना चाहिये ।।
फिर उड़ गयी #नींद मेरी ये सोच करके,
कि जो शहीदों का बहा वो ~खून मेरी नींद के लिये था ।

Story: आखिर क्यों मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस? आपने सोचा है इसके पीछे बहुत लम्बी कहानी है जिसे अगर मैं बताऊँ तो कहानी इतनी लम्बी हो जाएगी की आपको स्टेटस कहीं देखेगा ही नहीं इसलिए मैं आपको short में कहानी बताने का प्रयास करूंगा ये कहानी नहीं हमारी आपकी आप बीती है जिसे हमारे पुरखों ने झेला है कई शूरवीरों ने इस आजादी के लिए अपनी जान दे दी बिना संकोच करे तो चलिये इसके बारे में जानते हैं
दोस्ताना इतना #बरकरार रखो कि, मजहब ~बीच में न आये कभी,
तुम उसे ~मंदिर तक छोड़ दो ,वो तुम्हें ~मस्जिद छोड़ आये कभी !!
सुन्दर है जग में सबसे #नाम भी न्यारा है..
जहाँ जाति-भाषा से बढ़कर देश प्रेम की #धारा है..
निशचल, पवन, प्रेम पुराना वो #भारत देश हमारा है ।।
कहते हैं तुझसे ए – दुश्मन मत ले हमारा इंतहान,
तू क्या जाने #ताकत वतन की जिसे सब कहते हैं हिन्दुस्तान !!

लिपट कर #बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं, यूँ ही नहीं ~दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।।
कुछ तो बात है मेरे देश की #मिट्टी में साहब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ ~दफ़न होने के लिए !!
उन #आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने अपने मंगल सूत्र उतारे हैं !

Story: स्वतंत्रता आप समझते हैं क्या है हमें बोलने की आजादी, अपने मन मुताबिक काम करने की आजादी कहीं बैठने की आजादी ये सब पहले नहीं थी, यूरोपीय व्यापारियों ने 17 वीं सदी से ही भारतीय उपमहाद्वीप में अपने पैर जमाना आरम्भ कर दिया था, अपनी शक्ति में बढ़ोत्तरी करते हुए East India Company ने 18वीं सदी के अन्त तक स्थानीय राज्यों को अपने वश में करके अपने आप को स्थापित कर लिया था, और वे हमपे राज करने लगे
मरने के बाद भी ~जिसके नाम में जान है..
ऐसे जाबाज़ ~ सैनिक हमारे भारत की शान है ।।
यह दिन है #अभिमान का, है भारत माता के मान का !
नहीं जाएगा #रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का !!
” United we stand, divide we fall ~stronger we grow, higher we flow “

“Freedom is not ~worth having if, it does not include the #freedom to make mistakes.”
Shri Mohandas Karamchand Gandhi – 💗
गुलाम बने इस देश को ~ आजाद तुमने कराया है..
सुरक्षित जीवन देकर तुमने ~ कर्ज अपना चुकाया है..
दिल से ~तुमको नमन हैं करते ये #आजाद वतन जो दिलाया है !!
One nation, one #vision, one identity,
~Meri Pehchaan ♥️ Mera India ..
No nation is ~perfect, it needs to be made #perfect.
Independence Day Status 2023

मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, हैं दोनों हम ~इंसान..
ला मैं तेरी #गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले #कुरान..
इस ~स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हैं मेरा बस एक ही अरमान..
एक ~थाली में खाना खाए सारा #हिन्दुस्तान !!
किसकी राह ~देख रहा तुम खुद #सिपाही बन जाना..
सरहद पर ना सही, सीखो ~आंधियारो से लढ पाना !!
देश भक्तो की #बलिदान से स्वतन्त्र हुए हैं हम !!
कोई पूछे ~कौन हो, तो गर्व से कहेंगे #भारतीय हैं हम !!

Story: इन अंग्रजो का आतंक हमपे दिन बा दिन बढ़ता गया और ये हमें अपने हुकुम पर चलाने लगे, इन्होने पता नहीं कितने हजारो लाखो लोगो को मारा हमसे ज़बरदस्ती काम करवाया साथ में कुछ भारत के लोग इनसे विद्रोह कर रहे थे उन्हें गुलामी मंज़ूर नहीं थी और उन्होंने डटकर अंग्रजो का सामना किया
!! बंद करो तुम आपस में, खेलना अब ~खून की होली, उस #माँ को याद करो जिसने ~खून से अपनी #चुनर भिगोली !!
भारत #माता तेरी गाथा सबसे ~ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे #शीश झुकाये दे तुझको हम सब ~सम्मान !!
याद रखेंगे #वीरो तुमको हरदम यह बलिदान तुम्हारा है !!
हमको तो है ~ जान से प्यारा यह #स्वतंत्रता🇮🇳 हमारा है !!

On this day #think of our past and try to built ~better future for all of us It is a #duty of all of us. ~ I am proud to be an 🇮🇳 Indian.
राष्ट्र के लिए ~ मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में #हिन्दुस्तान🇮🇳 रहे !!
देश के लिए 1-2 तारीख नही, #भारत माँ के लिए ही हर ~सांस रहे !!
” लंदन देखा, पेरिस देखा, और देखा जापान.. सारे जग में #कहीं नहीं है, दूसरा हिन्दुस्तान “

!! किसी गजरे की ~खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ, अपनी नन्ही सी ~चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ, मुझे #अपने छाती से लगा लेना ऐ ~ भारत माँ.. मैं अपनी माँ की बाहों को ~तरसता छोड़ आया हूँ !!
न मरो ~सनम बेवफा के लिए.. दो गज जमीन नहीं मिलेगी #दफ़न के लिए..
मरना है तो मरो ~वतन के लिए हसीना भी #दुपट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए !!
मन्दिर से निकलो, मस्जिद से निकलो, और निकलो ~गुरुद्वारों से..
करो देश आज ~हिफाजत भीतर के ~गद्दारों से !!

Independence Day Quotes In English
A ~thousand salutes to this great #Nation 🇮🇳of ours. May it #become even more ~prosperous and #great.
Let every ~teacher teach, the #student how to love this #Nation, Let every parent instill, in his or her ~sons and daughters the ~beauty of our Nation 🇮🇳
” Freedom has not come #easy, it is because of the ~ sacrifices of our #freedom fighters, so never take it for ~granted. “

Story: समय बीतता गया वे हमें सोने की चिड़िया कहलाने वाले भारत को लूटते गए शायद आपको पता हो हमारे देश को सोने की चिड़िया के नाम से जाना जाता था और आज भी हमारा देश किसी सोने की चिड़िया से कम नहीं है ऐसे कई बहादुर लोग आये जिन्होंने अंग्रजो से विद्रोह किया उन्हें खदेड़ने का प्रयास किया लकिन ये भी जाने वाले नहीं थे क्योंकि ये हमसे देश से निकली हुई चीज़ों का व्यापार करते थे
!! गंगा ~यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर ~ मस्जिद के संग गिरजा !!
!! शांति प्रेम की देता #शिक्षा, मेरा भारत सदा ~ सर्वदा !!
” इस दिन के लिए ~वीरो ने अपना खून बहाया है, झूम उठो #देशवासियों स्वतंत्रता दिवस फिर आया है “
करता हूँ ~ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई ~बंदगी न मिले,
हर #जनम मिले 🇮🇳 हिन्दुस्तान की पावन धरा पर, या फिर कभी ~जिंदगी न मिले !!

Independence Day 🇮🇳 is the day when we #legally became the proud ~citizen of India, Let’s salute the occasion. ~ Jai Hind and enjoy that day.
!! आजादी की कभी #शाम नहीं होने देंगे, शहीदों की ~कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे, बची हो जो एक ~बूंद भी लहू की, तब तक भारत माता का #आंचल नीलाम नहीं होने देंगे !!
!! Join hands in ~hands, brave #Indians by uniting we stand, by #dividing we fall !!

No ~matter where i am my ~heart 💗 is always with my #homeland. ~ Happy Independence Day to all my friends.
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, हैं दोनों हम ~इंसान..
ला मैं तेरी #गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले #कुरान..
इस ~स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हैं मेरा बस एक ही अरमान..
एक ~थाली में खाना खाए सारा #हिन्दुस्तान !!
” Happy Independence day, i am proud to be an ~Indian, where at least i know i am #free and enjoying. “

15 August Status for FB
गूंज रहा है ~ दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा ~ आसमान में देश का #सितारा,
आजादी के दिन आओ ~मिलकर करें दुआ,
बुलंदी पर लहराता रहे #तिरंगा हमारा !
हम ~आजाद हैं, ये आजादी कभी #छीनने नहीं देंगे,
तिरंगे की ~शान को हम कभी ~मिटIndependence dayने नहीं देंगे,
कोई आंख भी ~उठाएगा जो #हिंदुस्तान की तरफ,
उन आंखों को फिर ~दुनिया देखने नहीं देंगे ।।
हमारा हिंदुस्तान महान था, महान है, और रहेगा, अगर होगा #हौसला सबके दिलो में बुलंद तो एक दिन #पाक भी ~जय हिन्द 🇮🇳 कहेगा !!

Story: कहते हैं न की समय सबका आता है वैसे भी हम भारतियों का आ गया कई महान क्रन्तिकारी जैसे शहीद भगत सिंह, राज गुरु, सुखदेव, गाँधी जी और इनके जैसे महान क्रांतिकारियों ने स्वतंत्रता के लिए जंग छेड़ दी और आखिर कार इन अन्ग्रज़ियों को भारत छोड़कर जाना पड़ा और ऐसे ही कई संघर्ष के बाद हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ और तभी से हम इसे एक पर्व की तरह मानते हैं और ये हमारा राष्ट्रीय पर्व है
दुश्मन की ~गोलियों का सामना हम करेंगे,
आजाद हैं ~आजाद ही रहेंगे !!
आओ झुक कर #सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में ये ~मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो ~खून, जो #देश के काम आता है !!
भारत #माता तेरी गाथा सबसे ~ऊँची तेरी शान,
~ भारत 🇮🇳 माता की जय ~
तेरे आगे #शीश झुकाये दे तुझको हम सब ~सम्मान !!

Freedom in ~mind, faith in ~words, pride in our ~heart,
memories in our souls. Lets #salute the nation on Independence Day !! Jai Hind !!
तिरंगा ~लहरायेंगें, देश भक्ति #गीत गुन-गुनायेंगें,
वादा करो इस देश को, दुनिया का #सबसे प्यारा देश बनायेंगें ।।
आओ ~देश का सम्मान करें, शहीदों की #कुर्बानियां याद करें !!
एक बार फिर #थामें हम युवा देश की कमान,आओ ~स्वतंत्रता दिवस का करें सम्मान !!

15 August Shayari in Hindi
लहराएगा #तिरंगा अब सारे आसमान पर, भारत का नाम होगा सब की #जुबान पर,
ले – लेंगे उसकी जान या #खेलेंगे अपनी जान पर जो कोई आँख ~उठाएगा हमारे हिंदुस्तान पर🇮🇳
अलग है भाषा, धर्म, जाति और प्रांत, पर हम सब का एक है गौरव ~राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ !!
” इस स्वतंत्रता दिवस की आप सब को बहुत सारी 🙏 शुभकामनाए “
भूख, गरीबी, लाचारी को, इस ~धरती से आओ मिलकर मिटाते हैं,
भारत के ~भारतवासी 🇮🇳 को, उसके सब अधिकार दिलाते हैं,
आओ सब मिलकर नये रूप में ~स्वतंत्रता दिवस मानते हैं !!

तो दोस्तों ये थी छोटी सी कहानी की हम 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) क्यों मानते हैं मुझे उम्मीद है आप लोगो को जानकारी मिली होगी, वैसे आज भी हमारा देश सोने की चिड़िया है लकिन इसे कुछ नेताओं के बर्बाद करके रखा है जो अब वही काम कर रहे कैन जो पहले अंग्रेज़ करते थे ये अपने ही देश को बेचने में लगे हैं इन्हें सिर्फ पैसा चाहिये अपने ही लोगो से जाति पाति के चक्कर में उलझा रखा है हिन्दू – मुस्लिम करते हैं बस हमें इतना समझना चाहिए की हम सिर्फ भारतीय और एक इंसान हैं और कुछ नहीं
Thousands laid down their ~lives so that our #country breath this day never #forget their sacrifice. Other might have ~forgotten but never can i the flag of my #country furls very high.
लड़ें वो वीर ~ जवानों की तरह, ठंडा खून #फ़ौलाद हुआ, मरते-मरते भी मार गिराए, तभी तो देश #आज़ाद हुआ !!
!! कुछ कर गुजरने की गर #तमन्ना उठती हो दिल में, भारत माँ का नाम सजाओ ~दुनिया 🌍 की महफिल में !!

चले आओ मेरे #परिंदों लौट कर अपने आसमान में,
देश की ~मिट्टी से खेलो, क्या रक्खा है ~दूर-दराज़ में..
जश्न ~आज़ादी का मुबारक हो देश वालों को,
फंदे से ~मोहब्बत थी, हम वतन के #मतवालों को !!
देश को आजादी के नए ~अफसानों की जरूरत है,
भगत-आजाद जैसे आजादी के ~ दीवानों की जरूरत है,
भारत को फिर #देशभक्त परवानों की जरूरत है !!

!! जब “इश्क” और “क्रांति” का ~अंजाम एक ही है, तो राँझा बनने से अच्छा है भगत सिंह बन जाओ !!
Final Words: तो भाइयों, i hope कि आपको ये Independence day Status 2023 में से कोई न कोई स्टेटस जरूर पसंद आया होगा, इसमें मैंने आपके लिए मेहनत करके 15 August 2023 Images भी डाले हैं ताकि आप इन्हें अपने whatsapp और फेसबुक पर इस्तेमाल कर सकें
वैसे आज का दिन कमाल का है तो बिना किसी भेदभाव बिना किसी जाति – पाति के ये त्यौहार खुशहाली से मनाओ और खुशियाँ बाटो और हाँ एक दीपक उन शहीदों के नाम जरूर जलाना जो हमारे लिये शहीद हो गए अपनी कुर्बानी दे दी..
तो साथियो मैं आपसे यही कहना चाहूँगा की आप अपने देश के साथ ऐसा ही अटूट प्रेम बनाये रखें और मिलकर स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) का उत्सव मनाये, मिल बाँट कर और भाई चारे के साथ रहें और हाँ आज के दिन मिठाई बाँटना न भूलें ।
“जय हिन्द वन्दे मातरम्”
Best FB Status यदि आपको सबसे बेस्ट और सबसे अच्छे स्टेटस चाहिए जिसे आप अपने फेसबुक पर use कर सकें
Attitude Status यह तब के लिए जब अपने भाई में गज़ब का बवाल मचा हो और फेसबुक, whatsapp पर भी बवाल मचाना हो ऐसा बवाल की स्टेटस पढ़कर लोगो की फट जाए
हमें फेसबुक और Instagram पर जरूर फॉलो करें लेटेस्ट अपडेट के लिए :
facebook.com/dabangstatus
instagram.com/dabangstatus