वैसे पैसे कमाना किसे अच्छा नहीं लगता, चाहे कोई बच्चा हो जवान हो या फिर व्यस्क आज हम यही जानने वाले हैं, कि आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हो मतलब आप फ्री में Bitcoin कैसे कम सकते हो, जमाना इन्टरनेट का है ऐसे में कुछ लोग घर पर बैठकर ही लाखों करोड़ो कमा रहे हैं तो चलिये मुद्दे पर आते हैं,
Bitcoin क्या है?
अगर आप Bitcoin Earn करने आये हैं तो आप Bitcoin के बारे में जानते होंगे, अगर नहीं जानते तो मैं बताता हूँ, Bitcoin एक Virtual Currency है, Virtual का मतलब ही होता है जिसे हम न छू सकते न ही वो फिजिकल रूप में हमारे पास होता है
जैसे की अपने भारत में रुपया, अमेरिका में डॉलर चलता है इसे हम छू सकते हैं महसूस कर सकते हैं, देख सकते हैं लेकिन Bitcoin को हम छू, देख नहीं सकते हैं इसे हम बस अपने डिजिटल वॉलेट में store कर के रख सकते हैं

मैं आपको और अच्छे तरीके से समझाने का प्रयास करता हूँ अगर आज आपके हाथ में 10 रूपये का नोट है तो वो हमेशा 10 रूपये का नोट ही रहेगा न की ₹9 या ₹8 या फिर इससे कम ज्यादा का क्योंकि इसे RBI Bank कण्ट्रोल करती है लेकिन Bitcoin को कोई बैंक कण्ट्रोल नहीं करती है ये एक Decentralized Currency है यानी की इसका मालिक कोई बैंक या कोई सरकार नहीं है और न ही इसका कोई मालिक है, जैसे हम सब Internet का इस्तेमाल करते हैं उसी प्रकार Bitcoin का ही इस्तेमाल कोई भी कर सकता है
Bitcoin की कीमत
इसका आविष्कार सबसे पहले Satoshi Nakamoto ने सन 3 जनवरी 2009 में किया था और तभी से धीरे – धीरे ये इतना popular हो गया की आप इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं की आज के समय में एक (1) Bitcoin की कीमत रूपये में ₹4130087.54 है, और डॉलर की बात करें तो 1 Bitcoin की कीमत INR₹ 32,07,887.73 है, ये price ऊपर नीचे होता रहता है. ये डाटा 13/01/2022 तक का है
ये तो थी Bitcoin के बारे में कुछ जानकारी अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो Wikipedia पर Bitcoin के बारे में पढ़ सकते हैं कि Bitcoin Kya Hai चलिये अब बात करते हैं Bitcoin कैसे Free में कमाया जाये?
Earn Free Bitcoin
जैसे की आप Bitcoin का रेट पहले ही जान चुके हैं और ये दिन बा दिन बढ़ते ही जा रहा है ऐसे मैं कई सारे ऐसे प्लेटफार्म हैं जिससे आप अपने मोबाइल से बस थोडा सा मेहनत करके Free में Bitcoin कमा सकते हैं और अगर आप इसका थोडा सा ही Bitcoin कमा लेते हैं तो क्या पता आपकी किस्मत बदल जाए, वैसे तो कई सारे ऐसे website भी हैं जिनसे आप Bitcoin खरीद सकते हैं लकिन इसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे, तो चलिये आपको बताते हैं की FREE में Bitcoin कैसे कमायें
timebucks से बिटकॉइन कमायें
वैसे तो इन्टरनेट पर कई सारे वेबसाइट हैं और कई सारे तरीके भी हैं लकिन आज मैं आपको timebucks वेबसाइट के बारे में बताऊंगा की कैसे आप इसपे काम करके Bitcoin कमा सकते हो
इस वेबसाइट में आपको कई तरह के काम मिल जाते हैं जैसे सर्वे करना, कॉन्टेंट लिखना, टास्क को पूरा करना और कैप्चा भरना (Captcha Fill) इसी तरह के कई सारे ऐसे काम है अगर आप पूरा करोगे तो आपको पैसे मिलेंगे, इस वेबसाइट में आपकी कमाई डॉलर में होती है यानी कि अगर आपने $1 कमा लिया तो आपको ₹70 मिलेंगे यह सारे रुपए आपके timebucks अकाउंट में जमा होते रहते हैं और जब आप के $10 पूरे हो जाते हैं तब आप इसे अपने Bitcoin वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं
यही पर अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की हमारी कमाई डॉलर में होगी तो हम Bitcoin कैसे कमाएंगे?
देखिये जो आपको डॉलर की कमाई है ये timebucks अकाउंट में जुड़ रही है और जब आपके $10 पूरे होंगे तब आप इसे अपने Bitcoin वॉलेट में Redeem (ट्रान्सफर) कर सकते हैं
तो चलिये आपको पूरा Process बताते हैं कि कैसे आपको timebucks से Bitcoin कमाना है.
Earn Money From timebucks
सबसे पहले आपको timebucks.com की वेबसाइट पर जाना है और अब उपर में Sign Up का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करना है आप चाहो तो facebook से लॉग इन कर सकते हो लकिन मैं इसे recommend नहीं करूँगा आपको नीचे box में अपनी detail डालनी सबसे पहले ईमेल ID फी कोई नया पासवर्ड और फिर वही पासवर्ड दोबारा डालना है, फिर i’m not a robot पे क्लिक करना है

और फिर अब आपको Sign Up Now के बटन पे क्लिक कर देना है अब आपके सामने एक नया page open होगा उसमे आपको i agree के बटन पे क्लिक करना होगा अब आपका dashboard open हो जाएगा लकिन आपका अकाउंट पूरी तरह से चालू नहीं हुआ है अब आपके डाले गए ईमेल ID पर एक mail जाएगा और उसमे एक verification लिंक होगा उसपे क्लिक करके timebucks के अकाउंट को activate कर लेना है
और जैसे ही आप Sign Up करोगे आपको $1 Bonus मिल जाएगा और अब आपको Earning करने के लिए earn पर क्लिक करना होगा

earn पे क्लिक करते ही बहुत सारे केटेगरी आ जायेंगे जैसे Surveys, Tasks, Signups, Content इनमे से किसी भी केटेगरी को Choose कर सकते हैं और अब थोडा नीचे जायेंगे तो आपको avilable surveys दिखाई देंगे
जैसा की नीचे आप देख सकते हैं lenth और बगल में rate लिखा हुआ है यानी अगर आप इस सर्वे को complete करेंगे तो आपको इतने dollar मिलेंगे survey को complete करने के लिए start पे क्लिक करना है

और जो भी टास्क है उसे पूरा करना है जैसे ही आपका टास्क पूरा होगा पैसा आपके dashboard में चढ़ जायेगा आप को जो अच्छा लगता है उस task को कर सकते है अगर आपका एक टास्क पूरा हो जाता है तो आप दुसरे केटेगरी को choose कर सकते हैं जैसे content signup आदि
आप सेटिंग में जाकर profile में अपना नाम पता add करते हैं तो आपको $0.100 मिल जाते हैं इसी तरह के कई सारे टास्क है जिन्हें आप करके जान सकते हैं
Redeem कैसे करें?
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की डॉलर को Bitcoin में कैसे Redeem करें? इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Bitcoin Account लिंक करना पड़ेगा अगर आपका Bitcoin Account नहीं है तो आप बना सकते हैं अकाउंट लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको Setting पे क्लिक करना है
और फिर payment method पे क्लिक करना है अब आपके सामने नया page open होगा

अब नीचे जो Payment Method का box दिख रहा है उसपे क्लिक करना है और Bitcoin को सेलेक्ट करना है जैसे ही आप Bitcoin को सेलेक्ट करेंगे अब नीचे आप अपना Bitcoin Address डालना होगा
Bitcoin Address डालने के बाद में आपको update payment method पे क्लिक करना है अब आपका उर काम हो गया है अब जब आपके timebucks account में 10$ पूरे हो जायेंगे तो आप इसे अपने Bitcoin में transfer कर सकते हैं

इसमें Refer का भी आप्शन दिया गया है जिससे आप अपने दोस्तों को रेफेर करके भी कमा सकते हैं, वैसे Bitcoin कमाने के और भी कई सारे तरीके हैं जिनसे आप घर बीते Bitcoin कमा सकते हो

Final Words: अगर आप घर पर खाली बैठे है तो यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का जिससे आप अपनी अच्छी income कर सकते हैं आज कल Bitcoin का दाम आसमान छू रहा है और ये उपर ही उठता जा रहा है कई लोग इससे करोड़ो कमा चुके हैं, आज के लगभग कुछ साल पहले बित्कोइन को कोई नहीं जानता था आज इसकी कीमत करोड़ो अरबो में है
आप चाहे तो पैसा न invest करके फ्री में Bitcoin कमा सकते हैं जो की एक अच्छा तरीका है
अगर आपको ये article अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना न भूलें धन्यवाद !
Satoshi Bitcoin क्या है?
जिस प्रकार अपने भारत में 100 पैसे से मिलकर 1 रुपया बनता है उसी प्रकार 100000000 (10 करोड़) Satoshi से 1 Bitcoin बनता है
क्या Bitcoin Illegal है?
नहीं पने भारत में अभी तक तो Bitcoin illegal नहीं है बाद में कुछ कह नहीं सकते
क्या Bitcoin सुरक्षित है?
ये आप पर depend करता है की आप इसका उपयोग smartly करते हैं या नहीं क्योंकि कभी भी इसका रेट घाट बढ़ सकता है वैसे ये Risky जरूर है
क्या फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं?
हाँ आपको मेहनत करनी होगी आप जरूर फ्री में Bitcoin कमा सकते हैं
Bitcoin हमारे अकाउंट में कब आयेगा?
जब आपके $10 पूरे हो जाते हैं तब आप अपने Bitcoin account में transfer कर सकते हैं