Happy New Year 2022 Shayari
बीते साल को विदा इस ~कदर करते हैं, ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर ~गुज़रते हैं
नया साल आने की ~खुशियाँ तो सब मनाते हैं, चलो हम इस बार #बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं !!
कभी हँसाती है तो कभी रूलाती है, ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है।
Happy New Year 2022
हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है, ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है
दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है.
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी, बीते साल की खट्टी – मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से, नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी..
भूल जाओ बीते हुए कल को, दिल में बसा लो आने वाले कल को मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल, खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल, नए साल की शुभकामनाये
कोई दुःख ना हो कोई गम न हो, कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो..
कोई दिल किसी का न तोड़े, कोई साथ किसी का ना छोड़े !
बस प्यार का दरिया बहता हो, ये काश #2022 ऐसा हो !!
जनवरी गयी, फरवरी गयी, गये सारे त्यौहार, नये साल की बेला पर झूल रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसबरी से इन्तजार, मंगलमय हो आपके लिए #2022 का साल
कुछ इस तरह से नए साल 2022 की शुरुआत होगी, चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी, क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.
मुझे तेरे #ख्वाबों से प्यार इतना हैं, की खुदको उनके लिए #निसार कर दूँ !!
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी, और अपना ये #साल तेरे नाम कर दू !!
ना तलवार की धार से, न गोलियों की बोछार सी एडवांस में #नया साल विश कर रहा हूँ, अपने प्यारे दोस्त को प्यार से
चारो तरफ हो खुशियां ही खुशियां दरवाजे पर #सजाएं रंगोली की सौगात आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात मुबारक हो आपको नव वर्ष बार-बार
नई उम्मीदों नई आशाओं से भरा हो #यह नया साल नई खुशियों नई #तरंगों से भरा हो यह नया साल !!
Wishing you #beautiful moments, treasured memories and all the 🙏 blessings a #heart can know. Happy New Year !!
इस नए साल ~खुशियों की बरसातें हों, प्यार के दिन और #मोहब्बत भरी रातें हों रंजिशे, #नफरतें, मिट जाएं सदा के लिए सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों !!
जो बीतना था वो बीत #गया अब नए साल का इंतजार है हमने तो कर दिया Advance में विश क्या आपको भी हमारा ख्याल है !!
हो !बस मौज हो बस मस्ती, आने वाला साल खूब #खुशहाल हो हम उस पल मिले या ना मिले यार इसलिए Advance में #मुबारक नया 😍साल हो
The new year #begins, let us pray It will be a year with a new peace, new happiness & the #abundance of friends, God bless you through out the new year.
ये ~साल अगर #इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा है ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं चाहे दिल की #बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए ये साल मगर कुछ फूल नए #खिलवा जाए तो अच्छा है !!
ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा इस साल अगर हम #अंदर से ~दुःख की बदली को हटा सके तो मुमकिन है इसी साल हम #सबमें सूरज ☀️झांकेगा
इस साल आपके घर #खुशियों की हो धमाल, दौलत की न हो कमी आप हो जाएं #मालामाल हँसते-मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका #परिवार तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल… !!
पुराना #साल सबसे हो रहा है दूर क्या करें यही है कुदरत का #दस्तूर, पुरानी #यादें सोचकर उदास न हो तुम, नया साल आया है चलो धूम मचाले, धूम मचाले धूम 🙂
बीते #साल को विदा इस कदर करते हैं जो नहीं किया वो भी #कर बैठते हैं नए साल की आने की #खुशियाँ तो सब मानते हैं, हम इस बार बीते साल की यादों का #जश्न मानते हैं
भूल #जाओ बीते हुए कल को, दिल में #बसा लो आने वाले कल को मुस्कुराते रहो चाहे #जैसा भी हो पल, खुशियाँ लेकर आएगा आने वाला #कल !!
मुबारक हो तुम्हें नए साल का नया महीना इस साल #तुम्हारा दामन खुशियों से भर जाये, बस ये दुआ हैं #हमारी,जो तूम माँगों वो तुम्हें मिल जाये
नया सवेरा नयी #किरण के साथ नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ आप को नया साल #मुबारक हो ढ़ेर सारी #दुआओं के साथ
चाँद को #चांदनी मुबारक आसमान की सितारे मुबारक, हमारी तरफ से आपको नया साल मुबारक
नये बरस की पहली घड़ी हैं, उम्मीद की नाव किनारे आने लगी हैं, मन से एक दुआ #निकली हैं, यह धरती जो हम को मिली हैं, या रब अब तो रहमत का #साया कर दे, के ये धूप में बहुत जली हैं !
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ, खुश रहो आप हमेशा, इतनी #दुआ लाया हूँ
नाम है मेरा “एस यम एस” आपको हैप्पी न्यू इयर विश करने आया हूँ
कुछ इस तरह से नव वर्ष #2022 की शुरुआत होगी, चाहत अपनों की सबके साथ होगी न फिर गम की कोई बात होगी, क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी !!
उम्मीद हैं नया साल नयी #खुशियाँ लाएगा, नयी चाहतो, नई उम्मीदों को सजाते रहिये परायापन अक्सर रिश्तो को तोड़ देता हैं, जो दिल का साफ़ हो उसको #अपनाते रहिये, इस नए साल में मेरी बस यही दुआ हैं,आप खिल खिलाकर हँसते मुस्कुराते रहिये
फूल खिलते रहे जीवन की राह में खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में हर #कदम पर मिले खुशी की बहार आपको ये #दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएँ अपार
मुबारक हो तुम्हे ये नये साल का नया #महीना, इस साल तुम्हारी दामन खुशियों से भर जाए, जो तुम माँगो वो तुम्हे मिल जाए, बस ये दुआ है हमारी !! नये साल की हार्दिक शुभकामनाये !!
मुझे तेरे #ख्वाबों से प्यार इतना है की खुदको उनके लिए निसार कर दू, करू बस तुझसे मैं #मोहब्बत इतनी और अपना ये साल तेरे नाम कर दू !
नए साल में कामयाबी के हर #शिखर पर आपका नाम होगा, आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा, हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना, हमारी दुआ है की एक दिन #वक्त भी आपका गुलाम होगा !!
काश तेरे वो #दिन भी बदल जाए, बहती #आंखों से तेरे यह आँसू वो नूर बन जाए, इस बदलते #मौसम के एहसास में यह नया साल, तेरी मुस्कुराहट की वजह बन जाए !!
आँखों ही आँखों में इस कदर खो गए, होठों पर जो अल्फाज़ थे वो कही गुम हो गए आलम यह है, देखते ही देखते ज़िन्दगी के सालों में एक और साल कम हो गए 🙁
बीतते साल की तरह बीती – बातों को #भुला देना, अगर हो गई हो कुछ गुस्ताखी तो भूल समझ कर #माफ कर देना मेरी तरफ से अपने घर वालों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देना
नया सवेरा हो नई किरण के साथ सिमट जाए तेरे सारे गम उस ढलते चंदा के साथ, नई #ऊंचाइयों को छू लियो मेरे दोस्त मुबारक हो नया साल ढेर सारी दुआओं के साथ !
दिल करता है आपके सारे ग़मों को खुशियों में तोल दूं अपने दिल के सारे राज़ #आपके सामने खोल दूं मेरी जान कोई मुझसे पहले आपको न बोल दे इसलिए एक दिन पहले ही आपको “हैप्पी न्यू इयर बोल दूं”
गुल खिले गुलशन में, खूबसूरती नज़र आएगी आपके दिल में, जाने वाले साल की कुछ खट्टी – मीठी यादें दिल में रह जाएगी, नये साल की पहली सुबह आपके लिए ढेर सारी #खुशियां लेकर लाएगी आपको दिल से नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ये फिजायें कहकर जाएंगी !!
हर #साल आता है, हर साल जाता है, साल आपको वो सब मिले जो आपका #दिल चाहता है !!
आँखों ही आँखों में इस कदर खो गए, होठों पर जो अल्फाज़ थे वो कही गुम हो गये, आलम यह है, देखते ही देखते ज़िन्दगी के #सालों में एक और साल कम हो गये
हम आपके दिल में रहते हैं, आपके सारे #दर्द सहते हैं, कोई हम से पहले wish न कर दे आपको इसीलिए सबसे पहले Happy New Year 2022 कहते हैं !!
नया साल आया बनके उजाले, खुल जाये आप की #किस्मत के ताले, हमेशा #मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले, चांद] तारे भी आप पर ही रोशनी डाले 🙂
तेरी दुनिया में कोई गम न हो, तेरी खुशियां कभी कम न हों, ऐ खुदा मेरे #दोस्तों को इस नये साल ऐसी #GF दे जो Sunny Leone से कम न हो !!
गुल ने गुलशन से #गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया साल हमने #Advance में यह पैगाम भेजा है
आप जहाँ जायें वहां से करें Fly All Tear, सब लोग आपको ही माने अपना #Dear, आपकी हर राह हो Always Clear, और ऊपर वाला दे आपको एक झक्कास New Year
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं यह नया #वर्ष उन्हे सच कर जाए आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाऍ
नव वर्ष की हार्दिक शभकामनाऍ
खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाए, जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये, आप पूरे साल कंवारे न रहे, आपका रिश्ता ले कर आपकी #सास आ जाए
नए साल 2022 की शुभकामनाये
इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो, हर दिन #ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो, कामयाबी #चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार, नया साल #मुबारक हो तुझे मेरे यार
रोशनी को #अंधेरे से पहले, दिलों को धड़कने से पहले, प्यार को #मोहब्बत से पहले, खुशी को गम से पहले आपको और आपके परिवार को !Happy New Year 2022 सबसे पहले !!
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से, विद्या मिले #सरस्वती जी से, दौलत मिले लक्ष्मी जी से, खुशियां मिले रब से, प्यार मिले #सब से, यही दुआ है दिल से !!
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महीना, चमको तुम जैसे फागुन का महीना, पतझड न आये तेरी #जिन्दगी में यही हैं दोस्त अपनी तम्मना
हम दुआ करते हैं कि #इस नये साल की हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर #दोपहर विश्वास दिलाये, हर शाम खुशिया लाये, और हर रात सुकून से भरी हो नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन इन्ही दुआओं के साथ आपको नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं 🙂
नये साल की #सुबह के साथ आपकी जिंदगी भी उजालों
से भर जाये यही दुआ करेंगे !! नव वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो
नये साल का करो #स्वागत, पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर, इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
भूल जाओ बीते हुए कल को, दिल में बसा लो आने वाले पल को खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल ! नये साल की ढ़ेरों #शुभकामनाएं
सदा दूर रहो ग़म की #परछाइयों से, सामना न हो कभी तन्हाइयों से, हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका यही दुआ है दिल की गहराइयों से !!
“नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें”
New Year 2022 Quotes
मेरे #जीवन के सबसे शानदार पल मैने आपकी तरफ से गुज़ारे हैं, और मुझे पता है कि नए साल में हम और भी बहुत कुछ करेंगे। हैप्पी न्यू ईयर मेरी राजकुमारी
एक नया साल एक कोरी किताब की तरह है कलम आपके #हाथ में है, यह आपके लिए एक सुंदर कहानी लिखने का मौका है, आपको और आपके परिवार को मेरी तरफ से नये साल की हार्दिक शुभकामनायें।
भगवान आपको इस नए साल #2022 में अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए एक उपहार दे। आपको 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
रात का चाँद सलाम करे आपको, परियो की आवाज़ आदाब करे आपको, सारी #दुनिया को खुश रखने वाला खुदा न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको
यह नया साल आपके लिए एक नई यात्रा हो और नए रास्ते तलाशे और सफलता की नई-नई ऊंचाइयों तक पहुंचे। दिल से आपको नये साल की बहुत सारी शुभकानाएं.
नये बरस की पहली घड़ी हैं, उम्मीद की नाव किनारे आने लगी है, मन से एक दुआ निकली हैं यह धरती जो हम को मिली हैं या रब अब तो रहमत का साया कर दे के ये धूप में बहुत जली हैं
अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं, पल – पल सिमटती शाम से कुछ #रौशनी बाकी है, हमें यकीन है कि कुछ #ढूंढ़ता हुआ वो आयेगा ज़रूर.. अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं।
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं, जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं, नए साल की आने की #खुशियाँ तो सब मानते हैं, हम इस बार बीते #साल की यादों का जश्न मानते हैं !!
शायद ख़ुशी ले आये नया आने वाला साल, और ये भी बेगाना हमें जिंदगी कर दे, इस साल चाहत और भी बढ़ जाये क्या खबर या और भी दीवाना हमें दीवाना करदे !!
गुलों की #शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं, गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल, जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं
छुट्टी के इस मौसम का दौर आपके दिल को प्रेम शांति और #शांति से भर दे, आपको नए साल की ढेर सारी #शुभकामनाएं !!