KGF नाम तो सुना होगा, आखिर कौन नहीं जानता इस फिल्म के बारे में, याद है आपको 21 दिसम्बर 2018 जब KGF Chapter 1 को रिलीज़ किया गया था इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे,
वो रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर जिससे दिल दहल गया था, emotion और Action से भरपूर, Film, KGF ने रिलीज़ होते हुये मानो तहलका ही मचा दिया था अगर आप फिल्म देखने के शोकीन हैं तो आपको KGF के बारे में पता तो होगा ही

फिल्म को दो भाग में बनाया गया था KGF Chapter 1 और KGF Chapter 2,
chapter 1 फिल्म की आधी है जो की हमें पता है और बाकी की कहानी आने वाली है जिसका हम सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
KGF 2 Full Movie Download in Hindi
KGF movie की रिलीज़ डेट 16 July 2021 है हालाँकि इसका trailer अभी रिलीज़ हुआ है, लेकिन हाँ KGF movie का Teaser 7 जनवरी 2021 को रिलीज़ किया गया और इस Teaser ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले
सोचिये जब टीज़र ने इतना धमाल मचाया है, तो जरा कल्पना कीजिये इसके trailer का क्या हाल होगा और मेरे ख्याल से इस फिल्म 500 करोड़+ तक जाएगी.
जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया की इस टीज़र ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले, टीज़र रिलीज़ आते ही लोगों को इसका भरपूर प्यार मिला मात्र 2 दिन में इस टीज़र पर 170,000000+ यानी 170+ Million लोगो ने देखा है और इस पर 7.9 Million लाइक्स है और ये संख्या दिन बा दिन बढती जा रही है (ये डाटा 20/02/2021 तक का है)
KGF Chapter 2 Movie Caste
फिल्म में फिरसे वही दमदार characters जुड़े हैं जैसे यश, श्रीनिधि शेट्टी, और भी कई सारे लोग Chapter 2 में बहुत सारे characters को बढाया गया है जैसे : संजय दत्त, रवीना टंडन, प्रकाश राज आदि हैं फिल्म की कहानी की तरह लोगो के किरदार और औनी एक्टिंग भी दमदार है
KGF Chapter 2 Full Movie Story
अगर आपने KGF Chapter 1 को नहीं देखा है तो आप इस फिल्म की कहानी को नहीं समझ सकते इसलिए आपको सबसे पहले KGF Chapter 1 को देखना पड़ेगा अगर बात करे आगे की स्टोरी की कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) की भूमि खून से लथपथ है रॉकी, जिसका नाम उसके दुश्मनों के दिल में डर है। वहां काम करने वाले लोग रॉकी को उनके उद्धारकर्ता के रूप में देखते हैं, सरकार उन्हें कानून और व्यवस्था के लिए खतरे के रूप में देखती है; रॉकी दुश्मन बदला लेने के लिए झगड़ रहे हैं और अपने पतन के लिए साजिश रच रहे हैं।
खैर अभी हमें इसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं लग पाया है, बाकी की कहानी हमें trailer देखकर और फिल्म देखकर ही पता लगाया जा सकता है
KGF Chapter 2 Movie Release Date
हालाँकि KGF Chapter 2 Full Movie की रिलीज़ डेट 16 July 2021 है शुरुवात में इस फिल्म को 23 अक्टूबर 2020 को ही रिलीज़ होना था लकिन कोरोना pandemic के कारण इस फिल्म को काफी धक्का मुक्की खानी पड़ी और इस फिल्म रिलीज़ होने से टाल दिया गया खैर अब इसके fans को काफी रहत मिली है क्योंकि इसकी रिलीज़ डेट पब्लिक कर डी गयी है.
वैसे इसकी original भाषा कन्नड़ है, लकिन इस फिल्म को चार भाषाओँ में रिलीज़ किया जायेगा हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम कन्नड़ .
Where Will Movie be Release OTT/Theater?
दोस्तों फिल का budget काफी ज्यादा है लगभग 100 करोड़ और ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है इसीलिये फिल्म को ऑनलाइन न रिलीज़ करके सिनेमा घर में रिलीज़ किया जाएगा, जिससे इसकी पोपुलर्टी और इनकम का अंदाजा लगाया जा सके इसी लिए आप KGF Chapter 2 Full Movie Download करके नहीं देख पायेंगे आपको सिनेमा घर जाना ही पड़ेगा
वैसे तो फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है और बॉक्स ऑफिस पर अपना अड्डा ज़माने वाली है
KGF Full Movie Download Leaked by Tamilrockers
जैसा की पिछली बार तमिल रॉकर्स और अन्य कई लोगों ने फिल्म के रिलीज़ होने के कुछ घंटे के बाद ही KGF Full Movie Download का लिंक ऑनलाइन इन्टरनेट पर उपलब्ध करा दिया था, ये कोई आम बात नहीं है आये दिन हमें ऐसे न्यूज़ सुनने को मिलती है, खैर ये अच्छा नहीं हुआ क्योंकि किसी फिल्म को बनाने में करोड़ो रूपये, सालों की मेहनत, कई लोगों का परिश्रम लगता है इसलिए मैं आपसे यही कहूँगा की फिल्म को theater में ही जाकर देखें
अगर आप KGF Chapter 2 Full Movie Download करना चाहते हैं तो मेरी आपसे बिनती येही है आप इसे डाउनलोड न कर प्लीज सिनेमा में देखें
KGF Chapter 2 Caste & Crew
Movie Name | K.G.F Chapter 2 |
Starring | Yash Sanjay Dutt Srinidhi Shetty Raveena Tandon Prakash Raj |
Director | Prashanth Neel |
Written By | Prashanth Neel |
Producers | Vijay Kirgandur Abdullah Thahir |
Film Type | Perodic/Action |
Release date | 16 July 2021 |
Movie Language | Kannada |
Duration | N/A |
Production Company | Hombale Films |
Distributed by | Excel Entertainment (Hindi) KRG Studios (Kannada) Varahi Chalana Chitram (Telugu) Prithviraj Productions (Malayalam) |
किसी भी गाने या फिल्म को लीक करना यानी पायरेसी करना कानून के खिलाफ है, हम बिना किसी Permission के किसी का भी कंटेंट चोरी करके उसका डाउनलोड लिंक उपलब्ध नहीं करा सकते, ये आपको भारी मुसीबत में डाल सकता है, ये वेबसाइट किसी भी प्रकार के पायरेसी को बढ़ावा नहीं देती है, और न ही उसका समर्थन करती है.
पायरेसी वेबसाइट से फिल्म डाउनलोड करना व करवाना दोनों ही अपराध है कृपया आप official वेबसाइट या फिर सिनेमा घर पर जाकर सही तरीके से ही फिल्म को देखें piracy न करे न होने दें.