Kaali Peeli Movie को कई सारी वेबसाइट ने लीक कर दिया है, आज आपको मैं ये बताऊंगा कि Movie को ऑनलाइन डाउनलोड करके क्यों नहीं देखना चाहिए
Khaali Peeli 2020 की एक हिंदी भाषा की ड्रामा और रोमांटिक फिल्म है, जिसे की मकबूल खान द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इसके निर्देशक अली अब्बास ज़फर, हिमांशु किशन मिश्रा हैं इस फिल्म की कहानी यश केशरवानी और सीमा अग्रवाल द्वारा लिखा गया है
इस फिल्म का Trailer ZEE Studios के Official चैनल पर रिलीज़ किया गया है Khaali Peeli फिल्म को Zee Plex पर 2 अक्टूबर 2020 को World Wide Premiere किया जायेगा
Khaal Peeli Film में कई सारे मजेदार कैरेक्टर्स हैं, जैसे की इस फिल्म के लीड एक्टर ईशान खट्टर और लीड एक्ट्रेस अनन्या पाण्डेय साथ में Khaali Peeli Movie के मुख्य विलेन जयदीप अहलावत हैं जो की पाताल लोक वेब सीरीज में हाथी सिंह का character बतौर निभा चुके हैं,

Khaali Peeli Movie Story
फिल्म की कहानी एक चोरी से शुरू होती है, जो की अनन्या पाण्डेय ने की है और वो गुंडों से भाग रही हैं जिसमे की ईशान खट्टर एक टैक्सी चालक की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं और वो भी साथ में चोरी का हिस्सा बन जाते हैं और दोनों पैसे और गहने लेकर भाग रहे हैं फिल्म का ट्रेलर देखकर पता लगता है की उन्होंने कुछ पैसे और गहनों की चोरी की है .
और उनके पीछे गुंडे यानी की जयदीप अहलावत पड़े हैं, फिल्म का ट्रेलर देखकर पता चलता है की कुछ तो रोमांचक है खैर फिल्म की कहानी फिल्म देखने के बाद ही पता चल पायेगी की फिल्म की पूरी कहानी क्या है और फिल्म कैसी है
Bell Bottom Full Movie Download
Khaali Peeli Movie Trailer
इस फिल्म के trailer को 22 sept 2020 को Zee Studios के official YouTube चैनल पर लांच किया गया जिसे आप ऑनलाइन देख सकते हैं
Khaali Peeli Movie Cast
आइये अब आपको बताते हैं Khaali Peeli Movie के सभी Cast कौन कौन से हैं और फिल्म के बारे में
Movie Name | Khaali Peeli |
Starring | Ishaan Khattar Ananya Panday Jaideep Ahlawat |
Director | Maqbool Khan |
Producer | Ali Abbas Zafar Himanshu Kishan Mehra Zee Studios |
Written By | Yash Kesarwani Sima Agarwal |
Film Type | Romance, Drama |
Release date | 2 October 2020 |
Language | Hindi |
Running Time | N/A |
View More Details on Wikipedia
Khaali Peeli Movie Release Date
Khaali Peeli Movie को गाँधी जयंती को यानी की 2 October 2020 को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जा रहा है, आप इस फिल्म को 2 अक्टूबर को Zee Plex पर 299 रूपये में देख सकते हैं
आपको बताते चलें कि अगर आपने Zee5 का Subscription लिया है तो आप वहां इसे नहीं देख सकते ते फिल्म को आप Zee Plex पर 299 रूपये देकर देख सकती हैं
Trailer/Movie Rating
अभी तक Khaali Peeli Movie के Trailer को YouTube पर 5,424,291+ बार देखा जा चूका है वहीँ अगर YouTube के रेटिंग की बात की जाये तो इस फिल्म को 48000 बार Like और 119000 बार Dislike किया जा चुका है
Note : यह डाटा 29/09/2020 तक का है
Download Khali Peeli Full Movie HD
अगर आप फिल्म को डाउनलोड करना चाहते हैं तो ये एक अपराध है इसके लिए आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है ,
किसी भी गाने या फिल्म को लीक करना यानी पायरेसी करना कानून के खिलाफ है, हम बिना किसी Permission के किसी का भी कंटेंट चोरी करके उसका डाउनलोड लिंक उपलब्ध नहीं करा सकते, ये आपको भारी मुसीबत में डाल सकता है, ये वेबसाइट किसी भी प्रकार के पायरेसी को बढ़ावा नहीं देती है, और न ही उसका समर्थन करती है.
पायरेसी वेबसाइट से फिल्म डाउनलोड करना व करवाना दोनों हो अपराध है कृपया आप official वेबसाइट पर जाकर सही तरीके से ही फिल्म को देखें piracy न करे न होने दें.