About Raksha Bandhan Status
#1. याद है #हमें हमारा वो बचपन वो लड़ना, वो झगड़ना, वो मना लेना
यही होता है #भाई – बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है.. रक्षा बन्धन का त्यौहार !!
#2. खुश किस्मत होती है वो #बहन जिसके सिर पर ~भाई का हाथ होता है
हर #परेशानी में उसके साथ होता है लड़ना ~झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस #रिश्ते में इतना प्यार होता है
#3. राखी का त्यौहार था, राखी #बंधवाने को भाई भी तैयार था..
भाई बोला #बहना मेरी अब तो ~राखी बांध दो बहना बोली कलाई पीछे करो, पहले रुपये हज़ार दो 🙂
#4. बहन का प्यार किसी #दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो #गम नहीं होता..
अक्सर रिश्ते #दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर बहन – भाई का प्यार कभी कम नहीं होता !!
#5. आया है एक जश्न का ~त्यौहार, जिसमे होता है भाई – बहन का #प्यार, चलो मनायें राखी का ये त्यौहार !!
#6. साथ पले और साथ बड़े हुए, खूब मिला बचपन में प्यार !!
भाई – बहन का प्यार बढ़ाने आया ~राखी का त्योहार !!
#7. चंदन की #लकड़ी फूलों का हार, अगस्त का ~महीना सावन की फुहार !!
भैया की कलाई ~बहन का प्यार, मुबारक हो आपको #रक्षाबंधन का त्योहार !!
#8. ये लम्हा कुछ ख़ास है, बहना के #हाथों में भाई का हाथ है, ओ बहना तेरे लिए मेरे #पास कुछ ख़ास है ।।
तेरे सुकून की #खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है ।।
#9. उसका ~हुस्न गया कलेजा चीर, नयनों से #छूटा एक तीर,
Funny Raksha Bandhan Status
वो ~मुस्कराई, नज़दीक आई और बोली: राखी बंधवाले मेरे वीर !!
#10. भाई वो होता है जो अपनी ~बहन का एक बाप की तरह ज़िम्मेदारी और एक दोस्त की तरह उसका ख्याल रखता है
#11. भाई का ~गुस्सा इतना ज्यादा कि दुनिया डर जाती है, पर #बहन को कभी भी न डांटे भाई, चाहे बहन कितना #सताती है।।
#12 आसमान पर ~सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी !
किसी की नजर ना लगे #दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी !!